ये मुंबई शहर !!!
हादसों का शहर, हौसलों का शहर
संघर्षों का शहर, शोहरतों का शहर
ये तेरा शहर, ये मेरा शहर
हम सबका शहर, ये मुंबई शहर
ये शहर कभी सोता नहीं
ये शहर कभी रोता नहीं
क़ुदरत का कहर बरसे या काफ़िरों का
ये शहर हिम्मत हारता नहीं
अन्ना का, भैया का, शर्मा का, वर्मा का
हम सबका शहर, ये मुंबई शहर
आज फिर एक हादसे से गुजरा
आज फिर अपने हौसले से उबरा
चल पड़ा फिर अपनी रफ़्तार में
हम सबकी जान ये मुंबई शहर
आस का, उल्लास का, मन में बसे विश्वास का
ज़िंदादिली का दूसरा नाम है मुंबई शहर
ये तेरा शहर, ये मेरा शहर
हम सबका शहर, ये मुंबई शहर
KB Express (30th August 2017)
Mumbai, India Mumbai Mumbai City Mumbai,Thane Mumbai, Maharastra
बहुत अच्छी कविता है
है अजीब शहर कि ज़िंदगी, न सफ़र रहा न क़याम है
कहीं कारोबार सी दोपहर, कहीं बदमिज़ाज सी शाम है
-बशीर बद्र
LikeLiked by 2 people
शुक्रिया
LikeLiked by 1 person
मोहब्बत तो हुई है लेकिन तुमसे नहीं अपने हौसलों से और शोहरत तो मिली है लेकिन तुमसे नहीं अपने हादसों से
I LOVE YOU MUMBAI♥
LikeLiked by 1 person
👍👍
LikeLiked by 1 person