#माँ_नन्दा_शक्ति_सम्मान_2019
उत्तराखंडी महिलाओं द्वारा उत्तराखंडी महिलाओं के लिए एक प्रेरणादायक पहल… ये महिलाओं के सम्मान से आगे की सोच है!
आमतौर पर महिलाओं से जुड़े कार्यक्रमों को ग्लैमर से जोड़कर देखा जाता है. ख़ूबसूरत चेहरों, ख़ासकर बॉलीवुड या ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी महिलाओं को स्टेज पर बुलाया जाता है और उनका सम्मान कर अपने कार्यक्रम की चकाचौंध बढ़ाई जाती है. रियल लाइफ अचीवर्स को यदि बुलाया भी जाता है, तो मात्र सम्मान चिह्न देकर फॉरमैलिटी पूरी कर दी जाती है. उत्तराखंड के आयोजनों की बात करें, तो शो स्टॉपर हमेशा गायक-गायिकाएं ही होते हैं.
लेकिन राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा, राजस्थान प्रदेश, महिला प्रकोष्ठ द्वारा 17 मार्च के दिन जयपुर में आयोजित ‘माँ नन्दा शक्ति सम्मान 2019’ ग्लैमर और गायक-गायिकाओं की भीड़ से परे एक ऐसा आयोजन था, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अपनी क़ाबिलियत के लिए जानी जाने वाली उत्तराखंड की 22 प्रतिभाशाली महिलाओं को न सिर्फ़ सम्मानित किया गया, बल्कि उनकी सक्सेस जर्नी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई. सभी सम्मानित महिलाओं ने स्टेज पर अपने विचार व्यक्त किए और लोगों ने उन्हें उतना ही सम्मान देकर सुना.
लगभग 5 घंटे तक चले इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि गायक-गायिकाओं की भीड़ और नाच-गाने से परे अच्छे कार्यक्रम भी किए जा सकते हैं और दर्शक ऐसे कार्यक्रमों को भी उतना ही पसंद करते हैं, बल्कि ऐसे कार्यक्रमों को दर्शक ख़ुद से जोड़कर देखते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं.
उत्तराखंडी महिलाओं द्वारा उत्तराखंडी महिलाओं के लिए इस प्रेरणादायक पहल के लिए राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा, राजस्थान प्रदेश, महिला प्रकोष्ठ टीम की सभी महिलाओं का तहे दिल से आभार!
माँ नन्दा शक्ति सम्मान 2019′ के सफल आयोजन के लिए राजस्थान महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉ. सुमन विष्ठ , संचालक महासचिव श्रीमती बीना पंत, संयोजक श्रीमती सरिता बलूनी भंडारी तथा मंच संचालक सुश्री शालिनी जोशी का विशेष आभार!
राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के महासचिव एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी श्री संजीव नेगी का विशेष आभार! आपने महिलाओं की उपलब्धियों को सही मायने में समझा और उन्हें उचित सम्मान दिया. सम्मान देना बड़ी बात नहीं होती, उस सम्मान को सही मायने में समझना जरूरी है.
राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के सभी प्रमुख सदस्य, जिन्हें मैं नहीं जानती, उन सभी को इस सफल आयोजन के लिए बधाई!
सम्मानित महिलाओं की सक्सेस जर्नी पर वीडियोज़ तैयार करने से लेकर, पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने तक, आप लोगों की मेहनत साफ़ नज़र आ रही थी. ‘माँ नन्दा शक्ति सम्मान 2019’ समारोह में शामिल होकर ऐसा लगा जैसे उत्तराखंड की हम 22 बेटियां अपने मायके आई हों.
उत्तराखंडी महिलाओं की हौसला-अफजाई के लिए इतना भव्य आयोजन करने और महिलाओं को विशेष सम्मान देने के लिए राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा टीम का एक बार फिर तहे दिल से शुक्रिया !
‘माँ नन्दा शक्ति सम्मान 2019’ से सम्मानित महिलाएं :
1. श्रीमती मीनाक्षी भट्ट
उत्तराखंडी फिल्म निर्मात्री
मुंबई
2. श्रीमती अनीता नोटियाल
पर्यावरणविद एवं शिक्षिका
रुद्रप्रयाग
3. श्रीमती रोशनी चमोली
ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी
टेहरी गढ़वाल
4. श्रीमती कुसुम कंडवाल भट्ट
सर्च माय चाइल्ड NGO
दिल्ली
5. श्रीमती सिंधु कोठारी
शिक्षाविद व समाजसेवी
कोटद्वार
6. श्रीमती विजया पंत तुली
पर्वतारोही एवं समाजसेवी
मुंबई
7. श्रीमती कमला बडोनी
पत्रकारिता
मुंबई
8. श्रीमती वसुंधरा नेगी
रंगकर्मी एवं समाजसेविका
दिल्ली
9. डॉ. कविता भट्ट
साहित्यकार
कोटद्वार
10. श्रीमती सुषमा जखमोला
पशुसेवक एवं समाजसेविका
कोटद्वार
11. डॉ कृष्णा रावत
लेखिका
जयपुर
12. सुश्री कमलेश तड़ागी
खिलाड़ी बास्केटबॉल
अजमेर
13. सुश्री छवि सिंह
खिलाड़ी टेबल टैनिस
जयपुर
14. श्रीमती भावना शर्मा
समाजसेवी
कोटा
15. श्रीमती सुशीला नेगी
शिक्षाविद व समाजसेवी
जयपुर
16. श्रीमती उमा जोशी
शिक्षाविद व समाजसेवी
उदयपुर
17. श्रीमती सावित्री लखेड़ा
समाजसेवी
जयपुर
18. श्रीमति प्रतिमा नैथानी
समाज सेविका
जयपुर
19. श्रीमती दीपा पंत
पशुसेवक एवं शिक्षाविद
उदयपुर
20. सुश्री मंदाकिनी जोशी
रंगकर्मी एवं उद्घोषक
बीकानेर
21. डॉ रीना पंत
चिकित्सा क्षेत्र
जयपुर
22. श्रीमती उर्मिला थपलियाल
सामजसेवी
जयपुर