फेयरनेस के नाम पर आप महिलाओं को (और अब पुरुषों को भी) कुछ भी बेच सकते हैं. कॉलेज के दिनों में मेरी एक फ्रेंड पॉकेट मनी के लिए फेयरनेस पैक बेचा करती थी और खूब पैसे कमाती थी.
उसने मुझे बताया कि वो मसूर दाल को पीसकर उसमें संतरे के छिलके का पाउडर, चंदन पाउडर, गुलाब की सूखी पंखुड़ियों का पाउडर मिलाकर फेस पैक बनाती है और उसे स्टाइलिश बॉटल में डालकर अच्छी पैकिंग करके बेचती है.
उन दिनों उसके फेयरनेस पैक की इतनी डिमांड होती थी कि उसका नाम ही फेयरनेस वाली लड़की पड़ गया था.
आप भी बन सकती हैं ऐसी बिज़नेस वुमन… क्योंकि कोई भी आइडिया छोटा नहीं होता… और एक आइडिया ज़िंदगी बदल सकता है.
#KBExpress #idea #startup #India #womaniyeah #ladiesspecial #biengwoman #fairlady #womenentrepreneurs