एसिड अटैक से किसी लड़की का चेहरा या देह ही नहीं झुलसती… उसकी इच्छाएं, आकांक्षाएं, सपने… और इंसानियत पर से उसका विश्वास भी झुलस कर रह जाता है… इसके बावजूद एसिड अटैक सर्वाइवर लड़कियां जीना नहीं छोड़तीं, सपने देखना नहीं छोड़तीं… दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ एसिड अटैक की शिकार ऐसी ही एक लड़की की कहानी है… इतने महत्वूपर्ण विषय पर फ़िल्म बनाकर मेघना गुलज़ार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो एक बेहतरीन फ़िल्ममेकर हैं… दीपिका पादुकोण इस समय की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और ‘छपाक’ फिल्म में उनकी एक्टिंग इतनी जीवंत है कि दीपिका पादुकोण को पहचान पाना मुश्किल है… एक बेहतरीन फ़िल्म के लिए ‘छपाक’ की पूरी टीम को तहे दिल से बधाई!
#deepikapadukone #meghnagulzar #chhappaktrailer #chhapaak #chhapaakmovie
गुड
LikeLike